देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न ग्रामों में चल रहे कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने चकबन्दी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उप संचालक चकबन्दी ने अवगत कराया कि जनपद के चार ग्राम उबारपुर लखमीपुर, गहजी, इदिलपुर और कनैलाकनहट का धारा 52 का प्रस्ताव चकबन्दी निदेशालय को भेजा जा चुका है। शेष ग्रामों का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने ग्राम देवारा कदीम और बलिया कल्यानपुर का कार्य समय से पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई और आगामी माह में पुराने वादों को प्राथमिकता से निपटाने के सख्त निर्देश दिए।
साथ ही जिलाधिकारी ने सभी चकबन्दी अधिकारियों को प्रक्रियाधीन ग्रामों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने और पारदर्शिता के साथ चक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (प्रशासनिक व अतिरिक्त), चकबन्दी अधिकारी और सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।
