आमिर, देवल ब्यूरो ,सोनभद्र। कल-कारखानों से गुलजार जनपद सोनभद्र में रोजगार के लिए स्थानीय बेरोजगारों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सोमवार को रोजगार की मांग को लेकर शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों के प्रधानों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीना महाप्रबंधक कार्यालय गेट बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिसिरा प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार, घरसड़ी से ओम नारायण, बांसी से अरबिंद केशरी के साथ चंदुआर प्रधान योगेंद्र की अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने महाप्रबंधक कार्यालय के तीनों गेट बंद कर दिए। प्रधानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार बीना प्रबंधन व जिला प्रशासन के साथ बैठक किया गया, लेकिन स्थानीय प्रभावितों के साथ विस्थापितों को नौकरी नहीं दी जा रही। एनसीएल बीना खदान में मिट्टी हटाने के कार्य में जुटी चेन्नई राधा कंपनी टालमटोल कर रही है। स्थानीय युवकों के लिए कंपनी प्रबंधन वैकेंसी फुल बताता है लेकिन बाहरी प्रदेशों व गैर जनपद से भर्ती धड़ड़ले से प्रतिदिन की जा रही है। इस मौके पर चंद्रदेव गुप्ता, शशि सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
