देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। कोटा से खड़िया मार्ग पर इन दिनों हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आमजन का रोजाना इस मार्ग से गुजरना किसी परेशानी से कम नहीं है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनके कारण आए दिन वाहनों के ब्रेकडाउन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं, आसपास हो रहे निर्माण कार्यों और वाहनों से उड़ती धूल-मिट्टी के कारण वायु प्रदूषण भी भयावह रूप ले चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग की स्थिति पिछले कई महीनों से लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना जाम और टूट-फूट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। समस्याओं से त्रस्त होकर क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत और सफाई की करायी जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल मुकेश सिंह ने कहा कि धूल और गड्डों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई दुपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े स्तर पर आंटोलन करने को मजबर होंगे।
.jpeg)