देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज के मुर्धवा बीजपुर मार्ग के रनटोला जंगल में कत्था के चार पेड़ ऑटोमैटिक मशीन से वन तस्कर काट ले गए और गस्त के बावजूद वन विभाग को भनक तक नहीं लगी। सोमवार को चरवाहों ने रनटोला के आश्रम मोड़ रेणुकूट जाने वाले मार्ग किनारे कटे कत्था के पेड़ के टूठ और डालियां देखी तो वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि माह भर पहले भी इसी रोड किनारे कत्था और सागौन के पेड़ काटे गए थे। तब से वन विभाग गश्त बढ़ा दिया है, इसके बाजूद तस्कर वन विभाग को चकमा देकर पेड़ काट ले गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तस्करों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। रेंजर जबर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है । अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
.jpeg)