देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में बीती रात में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक परिवार का लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि सेराज अहमद के घर में अचानक बिजली तार से चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई।
घरवाले जब तक नींद से उठते, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान बक्सा, वाशिंग मशीन, पंखे, अलमारी, बेड-बिस्तर, इनवर्टर-बैटरी और बर्तन तक जलकर खाक हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के दौरान सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। तेज आवाज और उजाला देख कर जब वे बाहर निकले तो पूरे कमरे में आग फैल चुकी थी। लोगों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और अपने-अपने टुल्लू पंपों से पानी फेंककर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान के जल जाने से परिवार को भारी नुकसान हुआ है।
