कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पोखरे में एक किशोरी का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान बड़ागांव फतेहपुर गांव निवासी नेहा (15 वर्ष) पुत्री नंदलाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नेहा शनिवार से ही घर से लापता थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को जब ग्रामीणों ने पोखरे में शव देखा तो पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर कोहराम मच गया।
मृतका की मां ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शनिवार से घर नहीं गई थी और सोमवार को उसका शव पोखरे में मिला है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है, प्राप्त होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल मृत्यु के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
