देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर की स्वच्छ छबि की होनहार पुलिस की लापरवाही से एक लाइनमैन की गत गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। नगर के रेलवे कासिंग से करीब दो किमी दूर बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर अवैध कब्जा कर गिराए गए गिट्टी, बालू आदि सामग्रियों की बजह से बेठिगांव गांव निवासी बाइक सवार लाइनमैन अमित कुमार उम्र 26 वर्ष की ट्रक से टकरा कर जान चली गई। घटना स्थल पर चर्चा रही कि यदि सडक पटरी पर अवैध अतिक्रमण न किया गया होता तो शायद लाइनमैन की सड़क हादसे में अकाल मृत्यु न हुई होती। इस घटना के लिए सदर कोतवाली के साथ यातायात पुलिस सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
जानकारी के अनुसार बेठिगांव गांव निवासी बाइक सवार लाइनमैन अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र बहादुर घर से रावर्ट्सगंज किसी कार्य से जा रहा था। बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में गंभीर चोटें लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो बिजौली गांव के पास पन्नूगंज मार्ग की पटरियों पर कुछ व्यवसाईयों का अवैध कब्जा है। व्यवसाई पटरियों पर अवैध कब्जा कर बकायदे गिट्टी, बालू, इट आदि सामग्री गिरवा कर विल्डिंग मटेरियल की दुकान चला रहा है। सड़क पटरी पर अवैध कब्जा किए जाने से राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सामने आने वाली गाड़ियों से पास लेने के चक्कर में आएदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे है। लोगों ने बताया कि मार्ग की पटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत पूर्व में कई बार पुलिस-प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पूर्व में की गई शिकायतों को रावर्ट्सगंत कोतवाली पुलिस के साथ यातायात पुलिस गंभीरता से लेते हुए पन्नूगंज मार्ग की पटरियों से अवैध अतिक्रमण खाली करा दी होती तो शायद लाइनमैन की मौत न हुई होती।
.jpeg)