देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अपना दल एस कार्यालय पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश बीयार व विशिष्ट अतिथि आलोक पांडेय का. प्रदेश सचिव युवा मंच, मान सिंह गौड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद मुख्य अतिथि ने पार्टी की मजबूती पर बल दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है, जनपद सोनभद्र में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 2026 को मजबूती से लड़ने के लिए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा। वहीं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना होगा। मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी पंचायती सीटों पर पार्टी के पदाधिकारियों को बड़े ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएगी। कहा कि जिन पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है, उनका पार्टी हमेशा सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी। जिला मासिक बैठक में पिछले 17 अक्टूबर को जौनपुर में आयोजित पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे डाक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर व 4 नवंबर को बरेली में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र से अपने सहयोगी साथियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने वाले समर्पित पदाधिकारीयों को अंगवस्त्र व अन्य आकर्षक उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले महीने 10 अक्टूबर 2025 में हुई चारों विधानसभाओं में सबसे अच्छी मासिक बैठक राबर्ट्सगंज विधानसभा में हुई थी, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को और 12 अक्टूबर को जोन की मासिक बैठक में सबसे अच्छी बैठक दुध्दी विधानसभा के दक्षिणी जोन बभनी में हुई थी जिसके लिए जोन अध्यक्ष दिनेश और जोन प्रभारी श्री मान सिंह गोड को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनोद यादव मुकेश पटेल तरंग, कृष्णकांत कुशवाहा, श्यामसुंदर पटेल, रामधनी पटेल, राकेश पटेल, विकास पटेल, इं नीरज पटेल, इं केडी सिंह, नंदू पटेल, सर्वेश पटेल, अरुण पटेल, आजाद भाई पटेल, आशिफ अहमद, पुष्पराज पटेल, अनवर अंसारी आदि मौजूद रहे।
.jpeg)