देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय ग्राम स्वराज सम्मेलन का शुक्रवार की शाम महिलाओं की भागीदारी, पंचायतों को सशक्त बनाने और पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल से आई विशिष्ट अतिथि सामाजिक महिला कार्यकर्ता मनीषा बैनर्जी ने दूसरे दिन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से समाज में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि मैं इसके पक्षधर नहीं हूं कि मुझे दो बजे रात को सड़कों पर घूमने की आजादी मिले। हम चाहते है कि हमें समाज के हक में बराबरी का दर्जा मिले। कहा कि महिलाएं शांति दूत है, समाज में बदलाव महिलाएं सकती है। तीसरी सरकार पंचायती राज के विशेषज्ञ डा चंद्रशेखर प्राण ने पंचायत में आम लोगों की भागीदारी पर जोर दिया और संविधान प्रदत्त कानूनी अधिकार की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि को जनता के लिए जवाब देय होना चाहिए। हम ग्रामीण सक्रिय होंगे तो जवाबदेही तय होगी। कहा कि बदलाव के लिए खुद को आगे आना होगा। शुभा प्रेम ने आश्रम कार्यक्रमों और वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए 135 ग्राम स्वराज्य सभाओं में नियमित बैठक होने लगी है। 280 झडगे आपसी समझौते से निपटाए गए। उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी। सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद और दिल्ली की वसुधा ने क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या और स्वास्थ्य के प्रभाव की जानकारी दी और कहा कि केयरिंग कैपिसिटी के आकलन के बाद ही नए उद्योग लगाए जाए। एडीओ पंचायत
अजय सिंह ने खुद की जिम्मेदारी की वकालत की और गांव को स्वच्छ रखने में सहयोग का आह्वान किया। मिशन समृद्धि के राज्य समन्वयक और अतिथियों द्वारा क्षेत्र के युवाओं को सफल प्रयास और नाटक, अंताक्षरी के लिए सम्मानित किया। इसके पूर्व कर्म योगी स्वर्गीय प्रेम भाई के पुण्य तिथि पर प्रेरणा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। मौके पर डा विमा प्रेम, देवनाथ सिंह, प्रिंस कुमार, पुतुल बहन, कमला प्रसाद, रविन्द्र जायसवाल, राखी जायसवाल, वसुधा, उमेश चौबे, प्रेमदयाल, प्रशांत दुबे, अरुण उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, शिवनारायण, रमेश, प्रदीप, राकेश, रामपाल जौहरी, अश्वनी सिंह, थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे आदि मौजूद रहे।
.jpeg)