देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत रनटोला के म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज एवं सीडी सडक का निर्माण न कराए जाने से स्थानीय ग्रामीणों सहित बाहरियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर विद्यालय पहुंच रहे हैं। ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि गांव के लोगों को आश्रम मोड़ की तरफ जाने के लिए इस पार के लोगों को स्टेशन को पार करके जाना पड़ता है. उसी तरह रनटोला-दुद्धी मार्ग की तरफ जिनका निवास गांव के दूसरे छोर की ओर है. उनको जाने के लिए भी इसी रेलवे लाइन की ओर गुजरना होता है जो कि एक एक कठिन समस्या बनी रहती है कि हो न हो कभी भी ट्रेन न आ जाए और हम लोगों को जल्दबाजी में रेलवे लाइन पार करनी पड़े। जिससे कभी भी बहुत बडी दुर्घटना हो सकती है। बीते दिनो जहां मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका मेल ट्रेन के चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। लोग रेलवे लाइन की तरफ से पार हो रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हुआ। इस घटना को लेकर रनटोला गांव के ग्रामीण काफी भयभीत है। ग्रामीण आंनदेव, रामानंद, सुनील, राधे यादव, रामजनम, बबई, तेजबलि, रामचन्द्र, हरिनाथ, दीनानाथ, हीरालाल आदि ने रेलवे ब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
.jpeg)