देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में शुकवार को स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस का हीरक जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्यअतिथि कमांडेंट सीआईएसएफ शक्तिनगर विवेक आर्या व अनीता आर्या ने दीप प्रज्जवलित करके किया। विद्यालय प्राचार्या प्रीति शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भारत स्काउट गाइड के वैशिष्ट्य से परिचित कराते हुए अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने स्काउट-गाइड आंदोलन के इतिहास, उद्देश्य तथा सेवा ही धर्म है के आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को
बताया कि स्काउट और गाइड गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व, टीमवर्क और सेवा भाव का विकास करती है। उन्होंने सभी को समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने और स्वयं को स्वस्थ व सशक्त रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार ने किया। समस्त कार्यक्रम अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त स्काउट गाइड शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
.jpeg)