देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में कोयला एवं राख परिवहन से उत्पन्न प्रदूषण के विरोध में मंगलवार को लोगों ने सड़क पर उत्तर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आकोशित लोगों ने बगैर ढके कोयला एवं राख का परिवहन करने वाली गाड़ियों को रोककर नारेबाजी की। उर्जाचल विस्थापित कल्याण समिति के बैनर तले क्षेत्रीय लोगों ने खडिया चौराहा पर राख एवं कोयला की गाड़ियों को रोककर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि मानकों के विरुद्ध कोयला एवं राख परिवहन किए जाने से परिक्षेत्र का प्रदूषण अपने चरम पर है। मयंकर प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। आसपास के मुख्य मार्ग पूर्णता ध्वस्त हो चुके हैं, जिससे आवागमन में बाधा पहुंच रही है। मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से भी आमजन दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस संबंध में कई बार एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन से संगठन ने वार्ता की एवं पत्राचार किया पर परियोजना प्रबंधन द्वारा कोई ठोस पहल एवं कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़िया चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। चक्काजाम में
आम यातायात को प्रभावित नहीं किया गया, केवल कोयला एवं राख की गाड़ियों को रोका गया। जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शक्तिनगर राम दरस राम ने संगठन के लोगों से ज्ञापन प्राप्त किया और आश्वासन दिया कि प्रशासन एवं स्थानीय परियोजना प्रबंधन से यथोचित कार्रवाई कराया जाएगा। मौके पर हेमंत मिश्रा, नंदलाल भारती, शैलेंद्र चौबे, चिंतामणि जायसवाल, जंग बहादुर चौबे, बृज बिहारी यादव, जगधारी कुशवाहा, विजय गुप्ता. ग्राम प्रधान अविनाश कुमार, ग्राम प्रधान शालिग्राम पंकज शुक्ला, विश्राम वर्मा, व्यास मुनि पांडेय, अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।
.jpeg)