देवल संवाददाता, मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दोहरीघाट में सरयू नदी से गोठां ग्राम तक बनाई गई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यह सड़क कुल 5.3 किलोमीटर लंबी है और इसके उन्नयन पर 5.71 करोड़ रुपए की लागत आई है।सड़क के सुदृढ़ीकरण से इस क्षेत्र के लोगों को सुगम,सुरक्षित और तेज आवागमन की सुविधा मिलेगी। दोहरीघाट कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान,व्यापारी,विद्यार्थी,मरीज और रोजमर्रा के यात्रियों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। उन्नत सड़क से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा,बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में विकास के जो भी कार्य आवश्यक होंगे,उन्हें हर हाल में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं। बेहतर परिवहन व्यवस्था से व्यापार बढ़ता है,छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक जाने में आसानी होती है और लोगों की दैनिक जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव आता है। शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि रखी जाए और निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे हों। उन्होंने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुँचे, यही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की समस्या हो या जनता की भलाई के लिए कोई भी कार्य करने योग्य हो,आप हमें अवगत कराते रहिए। हम जन सेवा के लिए निकले हैं और जन सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी,अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
