देवल संवाददाता, मऊ।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आज अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 1796 मतदेय स्थल हैं। माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का संभाजन कराया जाना था,जिसके क्रम में अब प्रस्तावित नए कुल 139 मतदेय स्थल बनाए जाने हैं जिससे जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1935 हो जाएगी। उन्होंने इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव और आपत्ति भी मांगी। सभी राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मधुबन में 430, घोसी में 454, मोहम्मदाबाद गोहाना में 395 तथा मऊ विधानसभा क्षेत्र में 517 मतदेय स्थल हैं। प्रस्तावित नए मतदेय स्थलों की कुल संख्या विधानसभा क्षेत्र मधुबन में 41, घोसी में 58 तथा मोहम्मदाबाद गोहाना में 40 है, जबकि मऊ विधानसभा में इस संभाजन प्रक्रिया के दौरान कोई भी नए मतदेय स्थल प्रस्तावित नहीं हुए हैं। ज्ञातव्य है कि विगत महीनों में मऊ में संभावित विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत पूर्व में ही संभाजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी। संभाजन के उपरांत नए मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि होने से अब विधानसभा क्षेत्र मधुबन में 471,घोसी में 512, मोहम्मदाबाद गोहाना में 435 तथा मऊ में 517 मतदेय स्थल होंगे। इस प्रकार जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1935 हो जाएगी। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फार्म वितरण एवं कलेक्शन में तेजी ना दिखाने तथा कार्य में उदासीनता रखने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियो को बूथ लेवल अधिकारियों को मोटिवेट करने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने बूथ लेवल एजेंट द्वारा इस कार्य में सहयोग करने को भी कहा, जिससे मतदाता सूची सुचिता पूर्ण एवं शुद्ध बनाई जा सके। किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे तथा अपात्र मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में ना जुड़े ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एवं सहयोग करने की अपील भी जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,उप जिलाधिकारी घोसी एवं सदर,नायब तहसीलदार मधुबन तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक संपन्न
नवंबर 18, 2025
0
Tags
