कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा आलापुर के सेक्टर तेंदुआई कला के बूथ संख्या 296, 298, 297, 281 एवं 335 की समीक्षा बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, टंडवा करौली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सावंत ने की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मुख्य अतिथि तथा रामनयन निर्दोष (मुख्य प्रभारी, अयोध्या मंडल) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन विधानसभा अध्यक्ष आलापुर बलराम निषाद ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद, विधानसभा संयोजक आलापुर पिछड़ा वर्ग एवं भाईचारा कमेटी/भावी प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र रामनगर पूर्वी सहित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सावंत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान पाल, प्रजापति, गोंड एवं ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने भाजपा, सपा व अन्य दलों को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में—
वीरेंद्र पांडेय की अगुवाई में: शिवम् पांडेय, हिमांशु शुक्ल, अंकित पांडेय, शिवप्रकाश पांडेय, प्रभाकर तिवारी, शुभम पांडेय, अगस्त पाण्डेय, अभिषेक चौबे।
अभय वर्मा के साथ: अंकुश कुमार, बजरंगी वर्मा, राम अधीन वर्मा, संजय कुमार, शैलेश वर्मा, आदित्य तिवारी, सूरज वर्मा आदि।
हरिपाल की अगुवाई में: रामसिंगार पाल, जयराम पाल, शेषनाथ पाल, राहुल पाल, गोविंद पाल, श्रीकांत पाल, जगदीश प्रजापति, अमरदीप बौद्ध आदि।
अनुराग गोंड की अगुवाई में: अनुराग गोंड, पुष्कर गोंड, शिवम् गोंड, अतुल गोंड, राजकुमार यादव, स्वतंत्र वर्मा, अभिषेक बारी, मनोज कुमार, सचिन पांडेय, पंकज वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशों को लोगों तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि जनता आज भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और SIR के कार्यों को तेज गति देने की अपील की।
कार्यक्रम में बलराम निषाद, जयप्रकाश मौर्य (विधानसभा संयोजक—पिछड़ा वर्ग एवं भाईचारा कमेटी), जे पी सत्यार्थी, जिला उपाध्यक्ष छेदीराम मौर्य, रामचन्द्र वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष गुड्डू चौबे, रामकोमल भास्कर, राजकुमार सेठ, रवींद्र कुमार, विजयपाल, विजेंद्र मिश्रा, हरेंद्र निषाद, भानुप्रताप यादव, त्रिभुवन, अंश कुमार, रामदास, हरिश्चंद्र बौद्ध सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
