देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। क्षेत्र के जंगलों में चोरी-छिपे पेड़ों के अंधाधूंध कटान व खनन क्षेत्र के बढ़ते दायरे से वन्यजीवों के जीवन पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं। जंगल छोड़कर अब वन्यजीव रिहायशी इलाकों में भटक कर आने लगे हैं। माना जा रहा है कि यदि ऐसी स्थिति रही तो कुछ ही वर्षों में वन्यजीव नष्ट हो सकते हैं।
एनसीएल खड़िया खदान ईस्ट कोल सेक्शन में बीती रात एक हिरण के दिखाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जंगल में चोरी-छिपे पेडों के कटान से हिरण भटक कर खदान क्षेत्र में आ गया था। चर्चाओं पर गौर करें तो रात करीब 10 बजे नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे डंपर आपरेटर राजेश सागू जब पीसी पर लोडिंग के लिए पहुंचे, तो वाहन के सामने अचानक एक हिरण आ गया। उन्होंने वाहन रोककर अपने मोबाइल फोन में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान क्षेत्र के आसपास पेड़ों के कटाई और पर्यावरण असंतुलन के कारण वन्य जीव अब रिहायशी इलाकों तक भटक कर आने लगे हैं। वर्षों बाद खदान क्षेत्र में हिरण दिखा है। इससे पहले भी यहां बाघ दिखने का वीडियो वायरल हो चुका है।
.jpeg)