देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन में गुरुवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने तथा अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश संबंधितों को दिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक विश्लेषण किया। उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक अध्ययन तथा महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों की तीन वर्षीय तुलनात्मक स्थिति को जाना। वहीं, अनावरण के लिए शेष गंभीर अपराधों हत्या, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की प्रगति तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की स्थिति जाना। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन प्रशिक्षण एवं पोर्टलों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। एसपी ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति तथा यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। महिला एवं बालिका उत्पीड़न से संबंधित मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई की जाए। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान, ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण, वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं नो पार्किंग तथा अवैध स्टैंड पर नियंत्रण सुनिश्चित करें। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु फील्ड में पुलिस की सक्रियता, गश्त व खुफिया तंत्र को और सशक्त बनाया जाए। थानों में जनसेवा व उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत किया जाए। इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)