देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गांव में करीब दस दिन पूर्व हुई गोकशी की बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पशुशाला का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं को काटने वाले गैंग के दो सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए, जबकि कई साथी फरार हैं।
थाना अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम गोरथानी में 08/09 नवंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने राजू पुत्र हरिराम की पशुशाला का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं को काट दिया था और अन्य अवशेष उठाकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बाद में बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बढ़ाया गया।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया ने पुलिस टीम के साथ मंडोही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के नीचे घेराबंदी कर घटना से जुड़े दो अभियुक्तों इरफान पुत्र वाजिद अली निवासी कौड़ाही (अंबेडकर नगर) और शहजादे आलम उर्फ चांद पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी अतरौलिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथियों आरिफ, एकलाख, शमीम और करीम (सभी जनपद अंबेडकर नगर) के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गोकशी करते हैं। आरोपियों ने बताया कि घटना की रात छहों लोग पशुशाला का ताला तोड़कर अंदर घुसे, दो प्रतिबंधित पशु काटे और प्रतिबंधित मांस कार में भरकर ले गए। बिक्री की रकम आपस में बांट ली गई, जिसमें इरफान से ₹5300 और शहजादे से ₹5200 बरामद हुए। पुलिस ने मौके से दो चापड़ और कुल ₹10,500 नकद बरामद किए।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जांच में सामने आया कि गिरफ्तार इरफान के खिलाफ गोवध, गैंगस्टर, NDPS, आर्म्स एक्ट समेत कुल 13 मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं, जबकि शहजादे आलम के खिलाफ NDPS व आर्म्स एक्ट के दो पूर्व मुकदमे मौजूद हैं। पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
