देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास मंगलवार को दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की चिंगारी ने बगल की दुकानों में फैलकर विकराल रूप ले लिया और दो दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कंधरापुर कस्बा एनएच-233 के किनारे स्थित मछली मार्केट के पास बिजली का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर के बगल में लालचंद्र शर्मा और अखिलेश सोनकर सहित कई दुकानदार अपनी दुकानों में गुमटी और छप्पर लगाकर व्यवसाय चला रहे थे।
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकल गई, जो दुकानों पर रखे फोम और अन्य सामान पर गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोग और हाइवे से गुजर रहे राहगीर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि वे असफल रहे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में दुकानदार लालचंद्र शर्मा और अखिलेश सोनकर को लगभग चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दुकानदार अखिलेश सोनकर ने बताया कि आज आचानक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 4-5 लाख रुपये का सामान जल गया है।
हाइवे से गुजर रहे शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री नुरुल हुदा ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि दुकानदारों को इस अगलगी के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
