देवल संवाददाता, इंदारा। सतरंगी फाउंडेशन मऊ कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे टीजी समुदाय की संविधान दिवस के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि के रूप में लोकपाल मनरेगा विनीता पांडे,महिला कल्याण विभाग की सदस्य कंचन तिवारी,अनीता सिंह यादव ने टीजी समुदाय की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। टीजी समुदाय द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को बताया गया जिस पर लोकपाल विनीता और कंचन एवं अनिता जी द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर इस पर बातचीत करने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संवैधानिक मूल्यों की मजबूती और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। संस्था प्रमुख एडवोकेट गुंजा सिंह द्वारा टीजी समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने,उनके लिए आवास,रोजगार,आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था को लेकर बताया गया कि इन सभी सुविधाओं से ये समुदाय आज भी वंचित है। गुंजा सिंह द्वारा कहा गया कि ट्रांसजेंडर सेल टीम जनपद में बनी है मगर वो सिर्फ कागज़ों में है धरातल पर उसमें कुछ कार्यवाही नहीं हो रही है और न ही ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट 2019 का क्रियान्वयन हो रहा। बस ये प्रावधान बन गया है टीजी समुदाय के लिए मगर आज भी धरातल पर इसके लिए कुछ नहीं हो रहा है। इनके द्वारा ये भी बताया गया कि समाज जब तक इनको स्वीकार करेगा नहीं तब तक समानता नहीं आएगी। इसलिए समाज को हम सबको मिलकर इनके साथ एक एक कदम चलना होगा। इनको सहजता का यकीन दिलाना होगा और समानता का अवसर देकर इनको समाज की मुख्य धारा से जोड़कर इनका जीवन गरिमा पूर्ण बनाना होगा। टीजी प्रमुख हिना कौसर,काजू चाचा सहित ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य सलमा किन्नर,मुस्कान किन्नर खुशबू सहित टीजी समुदाय से अंशु, रुचिका,जुली,मैसर,काजल,जूही, दीप्ति,दिव्यांशु,आकाश,नैना पंछुइया,पूजा,महक पांडेय, अभिषेक एडवोकेट राणा,अतुल कुमार सिंह,(सीए),राहुल यादव, अभिषेक सिंह सीमा सहित अन्य समुदाय के लोग शामिल रहे।
