देवल संवाददाता, मऊ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ के तत्वाधान में होने वाली माननीय विधायक /UPRSL खेल प्रतियोगिता विधानसभा घोसी का उद्घाटन 26 को बापू इंटर कॉलेज खेल मैदान कोपागंज में हुआ,कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष रामश्रय मौर्य, मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष, सुनील गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री,राघवेन्द्र शर्मा,सर्वेश राय,प्रतीक जायसवाल,योगेन्द्र यादव,नीतीश गौड़, मौजूद रहे, 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में गौरी प्रथम,श्रेया द्वितीय स्थान,सोनी तृतीय स्थान, 100 मीटर जूनियर में शुभम कन्नौजिया प्रथम,उमेश राजभर द्वितीय,एवम् अनिकेत यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए कबड्डी जुनियर बालक में खत्रीपार विजेता,कबड्डी सबजूनियर बालक एवं बालिका में बडरांव की टीम विजयी रही, बॉलीबॉल में जूनियर बालक में नदवासराय की टीम विजयी रही, सीनियर वॉलीबॉल में कोपागंज की टीम विजयी रही। उक्त कार्यक्रम का आज समापन किया गया।खेल के दूसरे दिन फुटबॉल बैडमिंटन कुश्ती आदि खेलो का आयोजन हुआ,फुटबॉल सीनियर में कोपागंज की टीम विजयी रही,बैडमिंटन में सब जूनियर में रानी चौहान विजयी रही,कुश्ती सबजूनियर सूरज 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य कुमार 65 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे,खेल का आयोजन घोसी एवं कोपागंज के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता एवं रंजन कुमार यादव ने करवाया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,पंडित दीनदयाल इंटर कालेज कोपागंज के प्रधानाध्यापक,जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं विभागीय लोग मौजूद रहे।
