देवल संवाददाता, मऊ। प्रधानाचार्य आईटीआई अरुण यादव ने बताया कि राजकीय आई०टी०आई० परिसर मऊ में रोजगार मेला (कैम्पस ड्राइव) का आयोजन किया गया है। जिसमें कम्पनी GMR Pvt.Ltd (Smart Meeter) Powered by- Vision India Services Noida द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले मे 95 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कम्पनी GMR Pvt.Ltd के प्रतिनिधी एच०आर० द्वारा जनपद मऊ में स्मार्ट मीटर तकनीषियन, सुपरवाजईजर,सपोर्ट स्टाफ एवं डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से कुल 25 चयनित लाभार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य अरूण यादव बताया गया कि उ०प्र० सरकार के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह रोजगार मेले/अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा जा सके। उक्त कार्यक्रम में रोजगार मेला प्रभारी योगेन्द्र यादव,अखिलेश कुमार शारदानन्द राय,द्वारिका मिश्रा,कुशाग्र सिंह कुशवाहा,रमेश यादव,मृत्युंजय पाण्डेय, हबीबुर्ररहमान,गोपाल दुबे,उपेन्द्र कुमार,सत्येन्द्र सिंह,राजेष सिंह, सरिता विशवकर्मा अनीता कुशवाहा, अंजनी कुमार, सचिन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
स्मार्ट मीटर तकनीशियन, सुपरवाजईजर,सपोर्ट स्टाफ एवं डाटा इंट्री आपरेटर के पद हेतु 25 लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा गया,खिले बेरोजगार के चेहरे
नवंबर 27, 2025
0
Tags
