आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के निकट बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात लगभग 9:30 बजे बारातियों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 20 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान बबलू सोनकर (45 वर्ष) पुत्र शंकर सोनकर, श्यामलाल सोनकर (35 वर्ष) पुत्र मुरली सोनकर, और राजू सोनकर (45 वर्ष) पुत्र विजय सोनकर के रूप में हुई है। तीनों वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कैंट निवासी बताए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कार वाराणसी से जौनपुर की ओर बारात में शामिल होने आ रही थी। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य बारातियों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफ़र किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे और घायलों के उपचार व उनकी मदद में जुट गए।
जहाँ एक ओर परिवार और रिश्तेदार खुशी के माहौल में बारात में शामिल होने जा रहे थे, वहीं अचानक हुए इस हादसे ने तीन परिवारों में मातम ला दिया। क्षेत्र में घटना से शोक की लहर व्याप्त है।
