कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।यह मेडिकल कॉलेज ही नहीं पूरे अम्बेडकर नगर के लिए गर्व एवम् हर्ष का विषय हैं कि मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल पैथोलॉजी में हो रही खून की जांचें अब अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करती हैं, ऐसा प्रमाणपत्र नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलीब्रेशन लैबोरेटरीज (NABL) के द्वारा शनिवार को प्रदान किया गया है । NABL हिंदी में मतलब परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड है। यह भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय है, जो प्रयोगशालाओं को तकनीकी क्षमता के लिए मान्यता प्रदान करता है, और इसका उद्देश्य: यह सुनिश्चित करना होता है कि प्रयोगशालाएं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम करती हैं। यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, प्रयोगशाला को पहले NABL पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है और आवश्यक शुल्क जमा करने के उपरान्त NABL द्वारा नियुक्त एक मूल्यांकनकर्ता गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं का निरीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला का दौरा करते हैं । प्रयोगशाला को ISO/IEC 17025:2017 या ISO 15189:2012 जैसे प्रासंगिक मानकों पर खरा उतरना होता है और आंतरिक गुणवत्ता प्रक्रियाओं को प्रमाणिक तौर पर पूरा करना होता है जिसमें आंतरिक ऑडिट, प्रबंधन , उपकरणों का कैलिब्रेशन, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, उपायों का दस्तावेजीकरण, बाह्य गुणवत्ता मूल्यांकन इत्यादि । प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने इस उपलब्धि को सभी के हर्ष का विषय बताते हुए विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ राजेश गौतम के साथ साथ पूरे पैथॉलाजी विभाग के डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी कार्य के प्रति निष्ठा ओर लगन की सराहना करते हुए अन्य सभी को इससे प्रेरणा लेने की बात कही।
