देवल संवाददाता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ० अनिल कुमार (IPS)* के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मधुबन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपदभर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
अभियान के तहत आज दिनांक- 23.11.2025 को *जनपद के 30 महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों एवं अंधे मोड़ों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता साइन बोर्ड स्थापित* किए गए।
इन *साइन बोर्डों के माध्यम से आमजन, राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित* की जा सके।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।
