संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। सड़क हादसों को रोकने और रात्रि के समय वाहन चालकों को सतर्क करने के उद्देश्य से बुढ़नपुर चौकी इंचार्ज द्वारा विशेष अभियान चलाकर राहगीरों व वाहनस्वामियों के वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान लोगों को रिफ्लेक्टर के महत्व के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।चौकी इंचार्ज ने बताया कि रिफ्लेक्टर लगने से अंधेरा होने पर वाहन आसानी से दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो जाती है। आमजन से अपील की गई कि वे अपने दोपहिया, चौपहिया व अन्य वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज बुढ़नपुर रामनिहाल वर्मा ,हेड कांस्टेबल ऋषि कांत राय, अजीत कुमार, कमाल अंसारी, श्याममणि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस टीम द्वारा गांवों व सड़कों पर चलते लोगों को भी सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
