देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदस्य उप्र राज्य महिला आयोग गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस राबर्ट्सगंज में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों को सुनी। बाद उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी को महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों को ससमय निस्तारित करने का निर्देश दिया।
कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं का किसी प्रकार से उत्पीडन न होने पाए. इस दौरान कुल महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित तीन शिकायतें प्राप्त हुई, जिसको पुलिस विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बाद सदस्या ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं
को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को दवा का वितरण किया जाये, इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में साईवर अपराध को रोकने हेतु विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाये और बच्चों को साईवर अपराध से बचने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये, छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी छात्रों को छात्रवृत्ति समय से उनके खाते में हस्तान्तरित की जाये, उन्होंने कहा कि दो नवम्बर को सुबह 10 बजे विकास खण्ड चोपन में जन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, सीओ चारू द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरियां, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे। इसीक्रम में सदस्या ने सुबह वन स्टाप सेन्टर एल०-2 हास्पिटल बाल गृह बालिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल गृह बालिका में आवासित बालिकाओं की काउंसिलिंग करके उन्हें घर भेजने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये और हास्पिटल में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये।
.jpeg)