देवल संवाददाता, बलिया में शराब तस्करों से पुलिस की वसूली की वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी ओमवीर सिंह ने दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। तस्करों से वसूली के इस खेल में पूरी पुलिस चौकी शामिल थी।
चैट में दरोगा ने तस्करों से 2 लाख रुपए मांगे थे। इसमें से 20 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट ले लिए, जबकि 1.80 लाख और मांग रहा था। दरोगा और तस्करों की चैट और ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट सामने आया है।मामला रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर पुलिस चौकी का है। चौकी इंचार्ज SI शुभेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल विकास कन्नौजिया, अफसर अली और पवन वर्मा सस्पेंड किए गए हैं।
बिहार में शराबबंदी के बाद कई सालों से रेवती थाना क्षेत्र में सरयू नदी और गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी होती है। इसके अलावा सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेनों के माध्यम से भी तस्करी की बात सामने आती रहती है। तस्करों के साथ पुलिस की साठगांठ को लेकर सामने आई वॉट्सऐप चैट से बलिया पुलिस की किरकिरी हो रही है।
