देवल संवाददाता, बलिया में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कूच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा।
प्रदर्शनकारी छात्र संघ चुनाव की बहाली और छात्रवृत्ति की मांग कर रहे थे। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पिछले सात वर्षों से छात्र संघ चुनाव बंद हैं।
उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव न केवल छात्रों की आवाज उठाने का महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सीखने का अवसर भी प्रदान करता है। प्रदर्शनकारियों ने पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की।
इस प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरों से भी की जा रही थी।
