देवल संवाददाता, आज़मगढ़ । एक ही रात में आज़मगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में अन्तर्राज्यीय लूट, चोरी, छिनैती व ठगी करने वाले गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को धर दबोचा है। इनमें तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। पकड़े गए अपराधियों के तार बिहार, गाजीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रायबरेली और आगरा जैसे कई जनपदों से जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी हाल ही में आज़मगढ़ में हुई छिनैती की वारदात में भी शामिल थे।
पहली मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जंहा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय को सूचना मिली कि दो अपराधी अवैध असलहों के साथ किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर वंशी बाजार उकरौड़ा–ककरहटा मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा दबोच लिया गया।
घायल अपराधी विकास कुमार शाह निवासी नवाकोठी, बेगूसराय (बिहार) है, जबकि पकड़ा गया साथी इन्दल, निवासी एकनिया, खगड़िया (बिहार) बताया गया है। गिरफ्तार विकास शाह पर गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आज़मगढ़ में लूट, चोरी, ठगी और धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
वहीँ दूसरी मुठभेड़ थाना रानी की सराय क्षेत्र में
उसी रात थाना रानी की सराय पुलिस की ग्राम मझगांव कट के पास अपराधियों से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से चली गोलियों में दो बदमाश विक्की कुमार निवासी खगड़िया (बिहार) और रितेश सोनकर निवासी रानी की सराय (आज़मगढ़) के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। विक्की कुमार के खिलाफ महराजगंज, कुशीनगर और आगरा में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ठगी, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के गंभीर अपराध शामिल हैं। दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो विभिन्न जनपदों में लूट, ठगी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आज़मगढ़ में भी इन्होंने एक घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इनसे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे आगे की जांच में अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
