देवल संवाददाता, आज़मगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत आजमगढ़ पुलिस ने पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें फर्जी जमानत लेने वाले 41 जमानतदार और 10 अभियुक्त शामिल हैं।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के आदेश पर जनपद आज़मगढ़ में न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
बुधवार को कोतवाली नगर थाने में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर 99 लोगों (50 जमानतदार, 49 अभियुक्त) के खिलाफ मामला पंजीकृत हुआ था।
पुलिस जांच में सामने आया कि कई जमानतदारों ने एक ही संपत्ति या खतौनी के दस्तावेज़ों के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी। कुछ अधिवक्ताओं द्वारा 2000 से 3000 रुपये लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलाई जा रही थी।
कई मामलों में वकीलों के पास ही जमानतदारों के कागजात, पहचान पत्र आदि रखे पाए गए, जिनका उपयोग बार-बार किया जा रहा था।
गिरफ्तार जमानतदारों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे पैसों के लालच में यह काम करते थे और उन्हें उन अभियुक्तों का नाम-पता तक मालूम नहीं था जिनकी उन्होंने जमानत ली।
पुलिस ने पूरे जनपद में अभियान चलाकर 13 नवम्बर को 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
जांच में यह भी पाया गया कि कई अभियुक्त जमानत पर छूटने के बाद दोबारा डकैती, लूट, हत्या, गैंगस्टर एक्ट, मादक पदार्थ और अवैध शस्त्र जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त पाए गए।ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने गंभीर अपराधों में लिप्त कुल 19 अभियुक्तों को चिह्नित कर कार्रवाई की है।
ऑपरेशन शिकंजा में गिरफ्तार आरोपियों में खलील उर्फ खलीलुर्रहमान, निवासी पुरासोफी, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़,जितेन्द्र उर्फ पक्का यादव, निवासी चिरैयाकोट, जनपद मऊ,
अफरोज, निवासी कस्बा देवगांव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, सचिन राजभर, निवासी बेलवाना, थाना बरदह,अजय, निवासी बेलवाना, थाना बरदह, संतोष यादव, निवासी नौबरार देवारा जदीद, थाना महराजगंज, शेरु उर्फ ताबिस, निवासी नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, बदरूद्दीन, निवासी छिही, थाना बिलरियागंज, अब्दुल्ला शेख, निवासी टेउंगा, थाना फूलपुर, जावेद अख्तर, निवासी शेरवां, थाना सरायमीर,
दिनेश चन्द्र, निवासी एलवल, थाना कोतवाली, आजमगढ़, पतिराम, निवासी शाहगढ़, थाना सिधारी, आजमगढ़, ओमप्रकाश, निवासी खैरातपुर, धर्मनाथ, निवासी जोलहापुर,
फूलचन्द्र, निवासी सौरा, मिश्री लाल, निवासी कमहीनपुर, दुर्गविजय, निवासी कम्हेनपुर,
मुनीश अहमद, निवासी जमुड़ी, तुलसी, निवासी सिही, श्रीनिवास, निवासी अमदही,
लगन उर्फ दिलीप, निवासी मुईया मकदुमपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, रामवृक्ष, निवासी अल्लीपुर, अर्जुन राम, निवासी छाउ,
जिउत, निवासी सलेमपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, राजदेव, निवासी लहुआकला, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, प्रदीप चौहान, निवासी रामपुर कठरवा, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़,लालमन उर्फ लालमनि, निवासी बेलवाना, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़,
करमदेव, निवासी महुजा नेवादा, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़, शोभनाथ, निवासी बगौना, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, शिवनाथ, निवासी मकबूलपुर उर्फ रामनगर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, लालता, निवासी करसड़ा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, शिवमुरत, निवासी बगौना, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़,
हरिनाथ, निवासी बगौना, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, श्यामबदन, निवासी महावतगढ़, थाना जीयनपुर, आजमगढ़, हरिनाथ, निवासी महावतगढ़, थाना जीयनपुर, आजमगढ़,
टिल्ठू, निवासी नौबरार हरखपुरा, थाना महराजगंज, दयाराम, निवासी अराजीशंकरपुर, थाना महराजगंज,बेचन यादव, निवासी रैचन्दपट्टी, थाना रौनापार, आजमगढ़, रामशकल यादव, निवासी रैचन्दपट्टी, थाना रौनापार, आजमगढ़,
पतिराम यादव, निवासी लोहरा, थाना अतरौलिया, अभयराज, निवासी चकमकसूद जहान, राजकुमार, निवासी चकमकसूद जहान, कमला, निवासी राजापुर माफी, नन्दगोपाल राय, निवासी मेहमौनी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, माधुरी देवी, निवासी हासापुर, थाना तहबरपुर,
रंजनदास बाजपेयी, निवासी हासापुर, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़, पुद्दन, निवासी नाटी, रामदुलार, निवासी टैनी, मूलचन्द्र, निवासी टैनी,बंशराज, निवासी डण्डवा मुस्तफाबाद, थाना सरायमीर और राजनरायण, निवासी खानपुर, थाना सरायमीर, आजमगढ़ शामिल है।
