देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द गांव में प्रेम प्रसंग के शक में प्रेमी युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी परिजनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के पूर्वी छोर पर स्थित कैथीशंकरपुर (मगटा) पातालपुरी शिव मंदिर के समीप एक पोखरी में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को शव बरामद कर लिया और प्रेमिका के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की मां शकीना को 17-18 नवंबर की रात करीब ढाई बजे प्रेमिका का फोन आया था। रोते-बिलखते प्रेमिका ने कहा, अपने लड़के को बचा लीजिए और फोन काट दिया। परेशान मां ने परिजनों को जगाया, लेकिन मोबाइल की लोकेशन नहीं मिलने से घटनास्थल का पता नहीं चल सका। 18 नवंबर की सुबह परिजनों ने देवगांव कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। मृतक इदुल (20) पुत्र इरफान निवासी दौना गांव का दोस्त बताया कि वह कुछ दिन पहले पकड़ी खुर्द गया था। इस सूचना पर परिजन बुधवार को पकड़ी खुर्द पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो प्रेमिका के परिजनों ने कबूल लिया कि इदुल को पीटकर मार डाला और शव पोखरी में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पोखरी से शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में प्रेमिका के पिता उमाशंकर और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक इदुल नौ भाई-बहनों में सातवें नंबर का था।
.jpeg)