देवल संवाददाता, आजमगढ़। पुलिस ने गैंगस्टर मंगरु उर्फ मंगल के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर उसके अवैध संपत्ति पर जब्ती की कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार फूलपुर में मंगरु द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदी गई जमीन को कब्जे में लिया गया। मंगरु अपने गैंग का सरगना है और विभिन्न संगठित अपराधों में संलिप्त रहा है।
बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेश 13 नवम्बर के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत मंगरु उर्फ मंगल पुत्र स्व0 नईम निवासी मानपुर थाना पवई द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से इशरावती (पत्नी हीरावन) के नाम पर फूलपुर में खरीदी गई 30.97 कड़ी जमीन (मूल्य: ₹11,39,295) को जब्त किया गया। मंगरु ने वर्ष 2021 में इस अवैध धन से अपना मकान निर्माण कराया था। जमीन और मकान की जब्तीकरण कार्रवाई में एसडीएम फूलपुर, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंगरु उर्फ मंगल पुत्र स्व0 नईम के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में गोवध, गैंगस्टर एक्ट और मादक पदार्थों के मामलों में कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं।
इस दौरान एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार, तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह, थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल तैनात रहा।
