देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। मोहटी घाट मेन रोड तिराहा के पास चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी पिंटू उर्फ अशोक घायल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आठ नवंबर को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में हुई चैन-छिनैती की वारदात में शामिल अपराधी मोहटी घाट के पास अंधेरे में छिपा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी की।
कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद वाहन फिसलकर गिर गया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की नियंत्रित फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अपराधी पिंटू उर्फ अशोक वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल, छिनैती की गई सोने की चेन बरामद की।
अभियुक्त के विरुद्ध आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज सहित विभिन्न जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आठ नवंबर को वृद्ध महिला की चेन छीनने की वारदात उसने अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ मिलकर की थी।
