देवल संवाददाता, थाना कोतवाली, जनपद आज़मगढ़ में साइबर फ्रॉड के कुल ₹2,61,000/- की बड़ी रिकवरी कराई गई। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल आज़मगढ़ की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के एक मामले में ₹2,61,000/- की संपूर्ण धनराशि पीड़िता को सफलतापूर्वक वापस कराई है। आवेदिका समीम मौर्या, निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली, को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सस्ते ई-रिक्शा दिलाने का झांसा देकर UPI/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कई बार में कुल ₹2,61,000/- ठग लिए गए। पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली में सूचना देने पर साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कराई तथा राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई।
थाना कोतवाली की साइबर टीम व साइबर सेल आजमगढ़ के त्वरित प्रयासों से संदिग्ध बैंक खाते को समय रहते होल्ड कराया गया तथा नियमानुसार पीड़िता के खाते में पूरी धनराशि ₹2,61,000/- वापस करवाई गई। तकनीकी विशेषज्ञों, नोडल अधिकारियों एवं बैंकिंग प्रणाली से सतत समन्वय कर पुलिस टीम द्वारा निरंतर व प्रभावी प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप पीड़िता को उसकी संपूर्ण धनराशि वापस मिल सकी।
