देवल संवाददाता, आज़मगढ़। शादी के समय जाते समय दूल्हे की गाड़ी वएक डीजे के बीच हुई मामूली टक्कर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर कुछ युवकों ने दसरे दिन दूल्हे को छोड़कर लौट रही कार पर हमला करने के साथ ड्राइवर के साथ दिनदहाड़े मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी कार मालिक मोतीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका चालक रविवार को मऊ जनपद के बोझी बाजार से दूल्हा लेकर अमिला जा रहा था। रास्ते में डीजे वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे वाहन को कब्जे में ले लिया था।
सोमवार को दूल्हे को छोड़कर लौटते समय जीयनपुर क्षेत्र के अजमतगढ़ के पास एक कार सवार 5–6 युवकों ने चालक को रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी। बताया गया कि हमलावरों ने कार में भी तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना जीयनपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के आधार पर पुलिस ने सत्यम चौहान पुत्र हरिनाथ चौहान निवासी जामेतुलबनात कस्बा जीयनपुर तथा सौरभ पासवान पुत्र हरिकेश पासवान निवासी मेहनाजपुर नवोदय विद्यालय के पीछे, थाना जीयनपुर, जनपद आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान, सड़क, बाजार, समारोह या कार्यक्रम में मारपीट, उपद्रव, धमकाने या कानून व्यवस्था भंग करने की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
