देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कजराकोल गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडों से खूनी झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में नामजद वांछित अभियुक्त को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
बीते 23 अक्टूबर को उ0नि0 उमाशंकर यादव अपनी टीम के साथ ग्राम कजराकोल में गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि सुबह करीबआठ बजे पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों प्रथम पक्ष: हनुमान यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, रवि यादव, कवि यादव पुत्रगण हनुमान यादव, शिव यादव पुत्र रमेश यादव, पप्पू यादव पुत्र रमेश यादव तथा द्वितीय पक्ष: संतलाल गौड़ पुत्र समुझ, राजन पुत्र संतलाल, सोनू पुत्र संतलाल, शशिकला पत्नी संतलाल और सरीता पत्नी राजन गौड़के बीच मारपीट हो रही है।
दोनों पक्ष लाठी, डंडा, लोहे की रॉड व फावड़ा आदि से लैस होकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। गाली-गलौज और हमले के बीच ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सभी की जान बचाई। इस घटना में उभय पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के आधार पर थाना फूलपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई।
इसी क्रम में आज मंगलवार को उ0नि0 वासुदेव मिश्रा ने टीम के साथ वांछित अभियुक्त हनुमान यादव निवासी कजराकोल, के घर दबिश दी। वह घर के बाहर मौजूद मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।
