कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत के संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान सजीव प्रसारण के माध्यम से जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरक उद्बोधन को सुना सुना गया। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। इस अवसर पर संविधान को अंगीकृत किया जाने की 75वीं वर्षगांठ से संबंधित फिल्म को भी देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि संविधान न केवल देश का सर्वोच्च विधान है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का संरक्षक भी है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमें राष्ट्र निर्माण के मूल सिद्धांतों की याद दिलाती है। प्रशासनिक व्यवस्था में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व है कि वे संविधान में निहित मूल्यों को व्यवहार में उतारें। शासन-प्रशासन की हर नीति और निर्णय में नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण, न्यायपूर्ण कार्यप्रणाली, पारदर्शिता और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन सर्वोपरि होना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रहित एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प लेकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, अपर उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा आदि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
