देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्र की एकता,अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत,मऊ के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर आज एक भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा मिर्जाहादीपुरा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजीपुर तिराहा पर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय विधायक गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अखंड भारत का जो स्वप्न सरदार पटेल जी ने देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। जब समाज का हर वर्ग राष्ट्रीय एकता और समरसता के भाव से प्रेरित होगा, तभी देश और अधिक सशक्त बनेगा।
इस पदयात्रा में जिले के युवाओं, छात्र-छात्राओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।डीसीएसके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय एकता यात्रा नोडल प्रभारी डॉ. विशाल कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एनएसएस एवं एनसीसी के बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। इसके साथ ही नोमानी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज,सोनी धापा गर्ल्स इंटर कॉलेज,जीवनराम इंटर कॉलेज,रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज तथा मुस्लिम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन मेरा युवा भारत,मऊ की जिला युवा अधिकारी एवं संयोजिका श्रीमती राशि मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाने और समाज में एकता का संदेश सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य,पूर्व विधायक उमेशचंद्र पांडेय,भाजपा नेता प्रतीक जायसवाल,जिला मंत्री सुनील यादव,भाजपा नेता सुधांशु सिंह तथा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुनीत यादव,ओमकार सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रही।स्थानीय प्रशासन,सामाजिक संगठनों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस पदयात्रा को पूर्ण सहयोग प्रदान किया।अंत में सभी प्रतिभागियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र की एकता को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया।
