कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा संचालित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अम्बेडकरनगर में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से संचालित है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में इस महत्वपूर्ण कार्य को समयावधि से पूर्व पूर्ण करने वाले बीएलओ को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जिसे जनपद में पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। इसी क्रम में 278 टांडा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 244 धौरहरा की बीएलओ श्रीमती आशा देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) को गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर 25 नवंबर 2025 को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त 280 जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी तीन बीएलओ यथा– भाग संख्या 265, जनता इंटर कॉलेज भियांव मध्य के श्री जितेंद्र कुमार (रोजगार सेवक), भाग संख्या 356, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर सरैया की श्रीमती शशी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) व भाग संख्या 196, मकतब इमामिया जामिया करीमपुर नगपुर दक्षिण की महजबीन फातिमा (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा गणना प्रपत्रों का कार्य उत्कृष्ट रूप से पूर्ण किया गया है। इन तीनों बीएलओ ने समयावधि से पूर्व शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया, जिसके लिए आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में अन्य सभी संबंधित कार्मिकों को भी इसी उत्साह, लगन एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योत्सना बंधु, उप जिलाधिकारी जलालपुर उपस्थित रहे।
