कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एम.आर.ए. मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर की ओर से यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सेंट्रल पैथोलॉजी लैब को अब NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। यह उपलब्धि कॉलेज की गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा मानक प्रयोगशाला सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह उपलब्धि प्राचार्य प्रो. मुकेश यादव के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संभव हुई है। उनके नेतृत्व में संस्थान निरंतर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है।
प्रयोगशाला विभाग में इस सफलता में विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके सतत प्रयासों एवं निरीक्षण से लैब ने निर्धारित सभी गुणवत्ता मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इसके अलावा, लैब इंचार्ज डॉ. अमोद कुमार, डॉ. शैलजा मौर्य, तथा डॉ. राजेश्वरी के समर्पण, तकनीकी दक्षता एवं टीमवर्क ने इस पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
इस पुरी प्रक्रिया में अखिलेश जी, दशरथ जी, राजन, शहीद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
NABL मान्यता प्राप्त होने से सेंट्रल पैथोलॉजी लैब में किए जाने वाले परीक्षणों की गुणवत्ता, सटीकता और विश्वसनीयता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रमाणित हो गई है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है बल्कि जनमानस को उच्च गुणवत्ता वाली जांच सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस उपलब्धि पर डॉ मनोज गुप्ता, डॉ पूनम रानी,डॉ अनिल, डॉ संदीप, डॉ विवेक श्रीवास्तव और अन्य संकाय सदस्यों ने बधाई दी ।
