देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य व सोनभद्र के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग किया है। उन्होंने वर्तमान समय में चल रहे शादी समारोह व खेती-बारी का हवाला देते हुए एसआईआर कार्य का समय बढ़ाकर एक वर्ष किए जाने की बात कही है।
कहा कि उत्तर प्रदेश में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के निर्देशन में अभियान चलाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जाना है। कहा कि इस सीमित अवधि में मतदाताओं को फार्म प्राप्त करने, उसको भरने तथा बीएलओ से संपर्क करने एवं उसके लिए समय निकालने में भारी परेशानी हो रही है। यह सब ऐसे समय में किया जा रहा है जब प्रदेश में शादी विवाह का सीजन चल रहा है। किसान खेती-बारी में व्यस्त है। कहा कि जनपद सोनभद्र की बात करें तो यहां के अधिकांश ग्रामीण व आदिवासी मजदूर इस समय धान की कटाई और रोजी-रोटी कमाने के चक्कर में अन्य जिलों में प्रवास कर रहे हैं। 4 दिसंबर को यह अभियान समाप्त भी हो जाएगा। जबकि सोनभद्र भौगोलिक रूप से वृहद क्षेत्रफल वाला जनपद है, जहां नेटवर्क प्राब्लम के साथ अधिकांशतः अशिक्षित लोग निवास करते हैं। जनपद की चारों विधानसभाओं को मिलाकर वर्तमान में 1079 बूथ और 13 लाख से अधिक मतदाता हैं। वास्तव में इतने मतदाताओं का सत्यापन एक माह में किया जाना संभव नहीं है। कहा कि एसआईआर फार्म के लिए जनता परेशान है।
.jpeg)