देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पिपरी पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में गत बुधवार की शाम रेणुकूट नगर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने रोड पर गुजर रहे छोटे-बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की। कई भारी वाहनों में लगे प्रेशर हार्न और बुलेट मोटरसाइकिल का मॉडिफाइड साइलेंसर भी जब्त किया गया। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर न केवल अवैध हैं, बल्कि आम लोगों विशेषकर बीमारों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। उन्होंने यातायात माह के तहत चालकों को जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की और कहा कि नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय भी मौजूद रहे। उन्होंने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाकर चलने की अनिवार्यता पर जोर दिया। बिना एचएस आरपी के चलने वाले कई वाहनों का चालान भी किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षित व व्यवस्थि यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रखेगी।
.jpg)