देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन ब्लाक सभागार में गुरूवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने महिलाओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान सदस्य ने प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उसका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पाएं, इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चौपाल का आयोजन भी ब्लॉक चोपन सभागार में किया गया। चौपाल शिविर के दौरान सदस्य ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिसमें निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिया जा रहा है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अन्नप्रासन एवं गोद भराई की रश्म अदायगी भी की। इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती, सीडीपीओ चोपन मनोज सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)