देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनटोला में कई वर्षों पूर्व शौचालय का निर्माण सही स्थान पर न कराकर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के कुछ दूरी पर निमार्ण करा दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रनटोला गांव के प्रतिनिधि द्वारा मनमानी कार्य किए जाते है, जिसके कारण आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि गांव के प्रतिनिधि द्वारा इसके अलावा भी गांव में कई ऐसे अनैतिक कार्य कराए गए, जो ग्रामीण अथवा आम जनमानस के विपरित है एवं न्याय संगत नहीं है। अगर विधि संगत जांच कराई जाए तो कई ऐसे तथ्य सामने निकलकर आएंगे, जिसमें ब्लाक के कुछ भ्रष्ट अधिकारी एवं गांव के प्रतिनिधि की मिलीभगत से कुछ ऐसे कार्य कराए गए, जिसका गांव की जनता उसका उपयोग अपने या सार्वजनिक रूप से नही कर सकती। ग्रामीणो ने बताया कि जिस जगह सुलभशौचालय बनाया गया है, उसका उपयोग न किसी आमजनमानस और न ही गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। गांव के ज्यादातर लोगों ने बताया कि दिए गए समय पर शौचालय नहीं खुलता, ज्यादा समय पर ताला लगा रहता है। यही नहीं ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि शौचालय को जिस जगह पर चिन्हित कर निमार्ण कराया गया है, उसका उपयोग नही किया जाता। अगर इसी शौचालय को मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित यात्री सेड से जोड़कर निमार्ण कराया गया होता तो इसका लाभ उपयोग के रूप मे छोटे बच्चे, महिलाए, बुजुर्ग एवं जनता के हित में होता। लेकिन ब्लाक के भष्ट अधिकारी एवं गांव के प्रतिनिधि ने अपने कुछ चंद फायदों के एवज में अपने मन माफिक निमार्ण करा दिया गया। मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर रनटोला के रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे यात्री सेड का निमार्ण बहुत ही आसानी से करा दिया गया।
.jpeg)