देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण व कलेक्शन प्रगति का जायजा लेने के लिए लोढ़ी बूथ व कम्हारी बूथ का वागीश कुमार शुक्ला उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से गणना प्रपत्र फार्म वितरण प्रगति के संबंध में व अब तक कितने फार्म एकत्र किये गए है के संबंध में संबंधित बीएलओ से जानकारी प्राप्त किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तर व बुथ स्तर पर तैनात कर्मचारी अध्यापक, आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्री व कोटेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सभी कर्मचारी गणना प्रपत्र फार्म बाटने व एकत्र करने में बीएलओ का सहायोग करें, उसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान उन्होनें कहा कि इस अभियान में कोटेदार भी सहायोग प्रदान करें, इस दौरान उन्होनें गणना प्रपत्र फार्म भराने व एकत्र करने की कार्यवाही भी मौके पर अपनी उपस्थिति में कराए। मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
.jpeg)