देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। गणना प्रपत्र 4 दिसम्बर पूर्व ही बीएलओ को प्राप्ता हो जाए, निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन 09 दिसम्बर को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां दाखिल 9 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। नोटिस जारी किये जाने सुनवाई और सत्यापन दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। निर्वाच नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उन्होनें कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में राजनैतिक दलों से पूर्व की बैठकों में यह अपील की गयी थी की बीएलए की नियुक्ति करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें, लेकिन अभी तक बीएलए नियुक्ति से सूची समाजवादी पार्टी, भारतीय जनाता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी है। शेष राजनैतिक दल भी बीएलओ की नियुक्ति करते हुए सूची उपलब्ध कराये जिससे कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान दौरान बीएलए का सहयोग बीएलओ को प्राप्त हो सकें और निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरिके से सूची तैयार की जा सकें। बीएलए की नियुक्ति करते समय यह ध्यान रखा जाए कि वह व्यक्ति उसी क्षेत्र का निर्वाचक हो, कोई भी व्यक्ति जो सरकारी सेवा में हो। स्थानीय निकाय का कर्मी हो बीएलए नहीं बन सकता, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए बीएलओ द्वारा मृतक, शिफ्टेड तथा डुप्लीकेट नामो को अपमार्जित किये जाने की कार्यवाही की जानी है। बीएलए प्रकाशित रोल में त्रुटियों को बीएलओ से समन्वय स्थापित कर दूर कराने में सहयोग प्रदान करने की भूमिका निभायेगें। बैठक में उपस्थिति सुनील सिंह जिला मंत्री भाजपा, आशीष कुमार सिंह जिला सचिव कांग्रेस, डा ओपी मौर्य जिला प्रभारी बसपा, अनिल प्रधान जिला महा सचिव समाजवादी पार्टी आदि मौजूद रहे।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने किया बैठक
नवंबर 20, 2025
0
Tags
.jpeg)