देवल संवाददाता, गाजीपुर । सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती अवसर पर आयोजित एकता पद यात्रा में वृहस्पतिवार को जमानिया विधानसभा मे हिंदू डिग्री कॉलेज, जमानियां से पद यात्रा प्रारम्भ होकर जमानिया कस्बा पांडेय मोड़ स्थित बजरंग आई टी आई में सभा मे परिवर्तित हो गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश सनातन सभ्यता संस्कृति और वीरो की भूमि रही है।देश का गौरवशाली इतिहास महापुरुषों की वीरता और संघर्षों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेजों की कुटनीति,और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुंहतोड़ जबाव दिया और देश की 562 रियासतों को एक सुत्र मे पिरो दिया ।डा दर्शना सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयन्ती वर्ष मे आयोजित यह कार्य क्रम लोगों को राष्ट्रीय एकता और समाजिक सद्भभाव को प्रेरणा प्रदान करेगा। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अभिनव सिन्हा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के लिए लगातार संघर्षशील रहे आज निसंदेह हम कह सकते हैं की भारत का वर्तमान स्वरूप के रचनाकार सरदार वल्लभभाई पटेल है। और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कि सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की बनवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है।पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान व देश के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। महापुरुषों के व्यक्तित्व को जन जन तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता समर्पित प्रयास कर रहे हैं।आभार धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक विष्णु प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।पद यात्रा में शामिल कार्यकर्ता रास्ते भर भारत माता की जय के साथ महापुरुषों और देश के सम्मान में नारे लगा रहे थे। सभा की शुरुआत वंदेमातरम् और समापन राष्ट्र गान से हुआ।सभा की अध्यक्षता डा राकेश राय व संचालन सुनील सिंह ने किया।कार्यक्रम में जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, अविनाश जायसवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र राय,बीके त्रिवेदी, बृजनंदन सिंह,पांचों मंडल अध्यक्ष, पंकज राय,माया सिंह,मीडिया प्रभारी संजीत यादव,अनिल कुमार गुप्ता, शक्ति सिंह आदि विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जनता उपस्थित रहे।
जमानियां विधानसभा में निकाली गयी एकता पदयात्रा, बोलें दर्शना सिंह- अंग्रेजो के कूटनीति का लौह पुरूष ने दिया मुंहतोड़ जबाब
नवंबर 20, 2025
0
Tags
