आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना के नेतृत्व में बुधवार को नगर के हनुमान घाट पर रानी लक्ष्मी बाई जी की 197वीं जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर मंगल सेठ एवं डा. सूरज जायसवाल ने भारत माता व लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। तत्पश्चात सेना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि भारत के इतिहास में अगर किसी स्त्री ने साहस, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की लौ को अमर किया तो वह वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई ने भारत की हर महिला उनके जीवन से प्रेरणा पाती है। मणिकर्णिका से लक्ष्मी बाई की कहानी सिर्फ तलवार और घोड़े की नहीं, बल्कि विचारों जज्बे की है जो अपने अधिकारों की रक्षा, भारत के गौरव और स्वाभिमान को बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ गयी और अन्याय को चुनौती देकर खुद की पहचान बनायी। इतना ही नहीं, स्वतंत्रता की अभिलाषियों को साहस निडरता का मार्ग अग्रसर किया। इस अवसर पर रोहित साहू, नीरज सेठ, आशीष जी, सुनील वर्मा, नीरज जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)