आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। टीईटी अनिवार्यता सम्बन्धी आदेश को लेकर पूरे भारत के शिक्षकों भारी आक्रोश है जिसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दाखिल कर मुक्ति पाने की मांग की जा रही है। साथ ही आंदोलन कर के भी मांग की जा रही है। 24 नवम्बर को सभी संगठन एक साथ मिलकर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित महाधरना में जौनपुर से हजारों शिक्षक जायेंगे। नगर के नखास स्थत नवदुर्गा शिव मन्दिर पर सम्पन्न अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सभी ब्लॉक इकाई व जिला इकाई के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन को ध्यान में रखते हुये अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक हताश और निराश कदापि न होंं। संघर्ष मोर्चा टीईटी अनिवार्यता से हर हाल में मुक्ति दिलाएगा। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक सदन से लेकर न्यायालय तक संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि टीईटी की अनिवार्यता संबंधी आदेश की जड़ से समाप्ति नहीं हो जाती। साथ ही संतोष सिंह एवं राजेश सिंह ने न्यायालय में चल रही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।इस अवसर पर शिव कुमार सरोज, रवीन्द्र बहादुर सिंह, आनन्द यादव, शैलेन्द्र सिंह, राय साहेब यादव, जयसिंह यादव, अरविन्द यादव, विशाल सिंह, धीरज यादव, सरोज सिंह, अतुल प्रताप सिंह, नीतीश सिंह, मुन्ना लाल यादव सहित सभी संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
.jpg)